In this video some important `Winter Season sentences` have been given which are primarily spoken in our daily life.
सर्दिया आने वाली है ।
Winters are round the corner.
सर्दी आ गयी है ।
Winter has come.
आज का मौसम कैसा है?
How is weather today?
वहाँ मौसम कैसा है?
How is weather there?
यहाँ ठंड है ।
Here it is cold.
यहाँ थोड़ी बहुत ठंड है ।
Here it is little bit cold.
आज बहुत कड़ाके की ठंड है ।
It's very cold today.
उसे उसके चेहरे पर ज्यादा ठंड लग रही थी ।
He was feeling biting cold on his face.
मेरे पैर ठंड से सुन्न थे ।
My feet were numb from cold.
मेरे पैर सुन्न हो गये ।
My feet got numb.
मेरे अंगूठे सूज गये है ।
My toes have got frostbite.
आओ धूप सेके ।
Let's bask in the sun.
अपने हाथ आग में सेक लो ।
Thraw your hands at fire.
कृपया अपने फ़टे होठो पर कुछ लगा लो ।
Please embalm your chapped lips.
मुझे रजाई दो ।
Give me quilt.
तुम्हारे होठ फ़टे हुये है ।
Your lips are chapped.
यहां थोड़ी ठंड है ।
Here it is chilly.
आज ठंड है ।
It's cold today.
कल बर्फ जमाने वाली ठंड थी ।
It was freezing cold yesterday.
यहाँ आज बर्फ गिर रही हैं।
It's snowing today here.
मेरे हाथ सुन्न हो रहे है ।
My hands are going numb.
मेरे हाथ जम रहे है ।
My hands are freezing.
वहाँ ठंड कैसी है ?
How is it cold there?
यहाँ आज धुंधला - २ है ।
It's foggy today.
क्या आपके पास जैकेट, मफलर ,मिटन और जूते है ?
Do you have jacket, muffler, mitten and shoes?
अपने जैकेट अच्छी तरह से पहनो ।
Put on your jacket properly.
जब तुम बाहर हो, अपने ऊनी कपड़े मत उतारना ।
Don't take off your woolen clothes when you
are outside.
क्या तुम्हें ठंड लग रही है?
Are you feeling cold?
मेरी उंगुलियां सर्दी में सुन्न हो जाती है ।
My fingers get numb in winter.
यहाँ बर्फ जमा देने वाली ठंड है ।
It's freezing cold here.
मैं ठंड में गरम पानी से नहाता हु ।
I have/ take my bath with hot water.
मैं पूरी ठंडी गरम पानी से नहाता हु ।
I have/ take bath with warm water throughout
winter.
ठण्ड हैं. बाहर बिना ऊनि कपडे पहने हुए नहीं जाना नहीं तो बीमार पड़ जाओगे .
It's cold. Don't go outside without putting on
woolen clothes or else you will get ill or fall ill.
आज धूप है । चलो धूप सेके ।
It's sunny today; let's go for basking in sun.
मेरी नाक बह रही है ।
My nose is running.
सर्दी में बहुत जल्दी अंधेरा हो जाता है ।
It gets dark very soon in winter.
यहाँ बर्फ जमाने वाली ठंड है ।
It's freezing cold here.
उसे ठंड लग गयी है ।
He has got or caught cold.
अपने जैकेट की चैन अच्छी तरह से बंद करो ।
Zip up your jacket properly.
वह ठंड से कांप रहा था ।
He was shivering with cold.
Click here to Subscribe my channel :
Follow these links:
Comments