दुसरो पे कीचड़ मत उछालो ।
Don't indulge in mudslinging.
तुम्हे मेरी रत्ती भर परवाह नही है ।
You don't care a fig for me.
मैने अपनी भड़ास निकाल ली।
I vented my frustration.
मैं तुम्हारी रोज की चिक चिक से ऊब गयी हु .
I am fed with your everyday wrangling.
ज्यादा डिगे मत हाको।
Don't boast too much.
ज्यादा सोच विचार मत करो ।
Don't brood much.
अंग्रेजी ना हुआ, हौवा ही हो गया ।
English is bugbear for you.
मैं गरमा गरम चाय पीती हु ।
I have piping hot tea.
श्याम ने रामु को सुनाया ।
Shyam rebuked Ramu.
इसे पत्थर की लकीर समझो ।
Take it as ineffaceable.
मैं उसकी बाइक पर पीछे बैठती हु ।
I am pillion rider on his bike.
किसके लिए ये चाय है?
For whom is this tea?
श्याम की बाइक पर पीछे कौन बैठा थीं?
Who was that pillion rider on Shyam's bike?
उसकी बातो में जरा भी दम नही था ।
His words were not worth a penny.
बच्चे की नजर उतार दो ।
Cast off the evil eyes of child.
और कुछ कहना हैं तुम्हे ?
Do you have anything else to say?
लानत है तुम पर!
Fie on you.
कुंडी लगा दो ।
Knob the door.
आप मेरा हक मार रहे हो ।
You are encroaching on my rights.
वह मक्कार है ।
He is slicker.
इतनी छोटी सी उम्र में उसे सरकारी नौकरी मिल गयी ।
He got a government Job at such tender age.
वह सरफिरा है ।
He is lunatic .
गलतफहमी कभी मत पालो ।
Never nourish misunderstanding.
रात में मैने किसी के पैरों कि आहट सुनी।
I heard footsteps of someone in the night.
रिया सारी रात बिस्तर पर करवट लेते हुए रात गुजारी .
Riya spent the night tossing and turning in the bed.
हम सभी गलतियां करते है लेकिन हम हमेशा उन्हें स्वीकार करने से डरते है ।
We all make mistakes but we are always afraid to admit them.
तुम्हारी वजह से मुझे सजा दी गयी थी ।
It was because of you that I had been punished.
उनमे से कोई नही उसकी ध्यान दिया ।
Neither of them cared for her..
रिया मध्यम
आयु वर्ग की महिला है।
Riya is middle aged woman.
मैं तुम्हे एक उपाय बता रहा हूं इसे कोशिश करो, मुझे यकीन है यह तुम्हारे लिए उपयोगी होगा।
I am giving you an idea. Try this out; I am sure it will be
helpful for you.
मैंने उसे आँसू भरी आँखो के साथ गले से लगाया और चली आयी.
I tearfully embraced her and left.
तुम्हारा वो उपाय काम कर गया है ।
Your that idea has worked.
ये लोग पैसे के पीछे है ।
These guys are after money.
उसने बड़े बेटे को चाभी दी।
She handed over a key to elder son.
यह आभूषणों के डिब्बे की कुंजी है।
This is the key to the casket.
तुमने मेरी इज्जत मिट्टी में मिला दी ।
You blemished my images.
मैं उसकी मक्कारी और चालाकी जानती थी।
I knew her deceitfulness and canniness.
Comments